देवघर(DEOGHAR)-झारखंड में किसानों को अब यूरिया खाद की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा. दरअसल देवघर के जसीडीह स्थित खाद कारखाने से 12 सौ मीट्रिक टन अतिरिक्त यूरिया उप्लब्ध होने से खरीफ फसल के लिए यूरिया की कमी दूर हो गई है. संतालपरगना के कृषि संयुक्त निदेशक अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष केंद्र सरकार से खरीफ फसल के लिए झारखंड द्वारा 2 लाख 70 हज़ार मीट्रिक टन यूरिया की मांग की गई थी लेकिन केंद्र सरकार से मात्र 1 लाख 70 हजार मीट्रिक टन यूरिया आवंटित की गई है.

किसानों को उचित दर पर यूरिया खाद उपलब्ध होगा

इससे किसानों को यूरिया खाद की कमी का सामना करना पड़ रहा था,लेकिन नई खाद कंपनी द्वारा संतालपरगना को समय पर 12 सौ मीट्रिक टन यूरिया खाद उपलब्ध कराने से यूरिया की कमी पूरी हो गई है. अब किसानों को उचित दर पर यूरिया खाद उपलब्ध होने का रास्ता साफ हो गया है. बता दें कि प्रत्येक वर्ष मुख्य कृषि कार्य के वक़्त खाद की कृत्रिम कमी और कालाबाज़ारी के कारण किसानों को दुगने दामों पर खाद की खरीद करनी पड़ती थी.

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा,देवघर