धनबाद ( Dhanbad ) के लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी कांटा घर समीप भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई है.दोनों गुटों में फायरिंग और बमबाजी भी हुई है.पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.इसमें एक पक्ष कांग्रेस के पूर्व मंत्री सह प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो समर्थक बताए जा रहे हैं.जबकि दूसरा पक्ष भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक है.राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी काम शुरू कराने पहुंची थी.इस कंपनी के लोग विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक बताए जा रहे हैं.कंपनी में काम शुरू कराने का कांग्रेस ,झामुमो समेत संयुक्त मोर्चा के लोग विरोध जता रहे थे.इसी दौरान बमबाजी और गोलीबारी की घटना घटी है.पुलिस के सामने ही बमबाजी और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है.

बम गोली से गूंजता रहा है इलाका

पुलिस ने मौके से 3 जिंदा बम और खोखा भी बरामद किया है.दोनों तरफ के समर्थकों की ओर से गोलीबारी और बमबाजी करने का आरोप लगाया है.इधर रंगदारी व वर्चस्व कायम करने के लिए इस जगह पर अब तक तीसरी बार वारदात हो चूंकि है.आउटसोर्सिंग के कार्य शुरू करने से लेकर अब तक तीन बार यहां हिंसक झड़प व बवाल हो चूंके है. बम गोली से इलाका गूंजता रहा है.पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

नियोजन के नाम पर  हिंसक झड़प की घटनाएं 

आउटसोर्सिंग कंपनी भाजपा नेता अमरेश सिंह की बताई जाती है.इसका संचालन अमरेश सिंह के भाई अरविंद सिंह व चचेरे भाई आदित्य सिंह कर रहें है.पूर्व में भी यहां के रैयतों को आगे कर कुछ लोकल नेताओं ने नियोजन के नाम पर जमकर उत्पात मचाया था.बम गोली भी चले थे.घटना का आरोप स्थानीय चौहान बंधु एवं अन्य पर लगी थी,और प्राथमिकी भी  दर्ज हुई थी.एक बार फ़िर नियोजन के नाम पर कोल क्षेत्र में हिंसक झड़प की घटनाएं बढ़ने लगी है.कंपनी के कर्मचारी अधिकारी घटना को लेकर  दहशत में है.पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहें है. इधर वरीय पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए है.