विनोद बिहारी महतो की पौत्र वधू के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने वाला पुलिस हिरासत में ।

 धनबाद (Dhanbad) झारखंड आंदोलन के जनक  स्व. बिनोद बिहारी महतो की पौत्र वधू विनीता सिंह ( vinita singh ) के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने के आरोपी मनोज सिंह ( Manoj Singh ) को पुलिस ने कब्जे में ले लिया  है।

आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। मामला धनबाद थाना क्षेत्र का है। आरोपी मनोज सिंह धनबाद लॉ कॉलेज का कर्मी बताया गया है | विनीता सिंह ने बताया  कि रात करीब 9 बजे मोबाइल पर मनोज सिंह के मोबाइल नम्बर से अश्लील मैसेज आया । सुबह में मनोज सिंह घर भी आ धमका और धमकी भरे लहजे में बात करने लगा । घर के लोगो ने  उसे पकड़कर रखा और पुलिस को सूचना दी | पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ़्तार कर लिया है। और उसके भेजे वाट्सएप्प मैसेज की जांच की जा रही है।


विनीता सिंह का कहना है कि आरोपी ने  पूर्व में भी लॉ कॉलेज की एक छात्रा को अश्लील मैसेज भेजा था।  

विनोद बिहारी महतो की पौत्र वधू के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने वाला पुलिस हिरासत में ।

हत्या की हो रही है साजिश 

विनीता का कहना है कि  उनका  और  पुत्र की हत्या की साजिश रची जा रही है। राजनीति में कदम बढ़ाने के बाद से कुछ लोगों के पैरों तले जमीन खिसकती नजर आ रही है।  उनका दावा  है  की मेयर चुनाव से अलग हटने के लिए उनके खिलाफ एक बहुत बड़ा साजिश रची जा रही  है ,लेकिन वे डरने वाली नहीं है |  सारे षडयंत्र कारियों का कच्चा चिट्ठा खोल कर ही रहूंगी ।सभी चाहते है कि निगम का चुनाव मैं नहीं उतरु। लेकिन ऐसा नहीं होगा | उन्होंने किसी का नाम लिए बिना एक पूर्व मंत्री की ओर भी साज़िश रचने का आरोप लगाया।