धनबाद (Dhanbad)कोयलांचल में एक लम्बे अर्से बाद कांग्रेसी रिचार्ज दिखे. गुटबाजी से अलग प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित पूरी टीम के स्वागत में किसी ने कोई कसर नहीं छोड़ी.होर्डिंग्स,फुलमालाओं के साथ सबने अपना चेहरा चमकाने की कोशिश की.इसमें वे कितना सफल हुए ,यह तो आनेवाला वक्त बताएगा लेकिन आज कांग्रेसियों की सक्रियता देखने लायक थी.हाशिये पर गए कार्यकर्ता आज झक झक खादी में दिख रहे थे.महँगी गाड़ियों की कोई कमी नहीं थी.प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश ठाकुर अपनी टीम के साथ आज धनबाद पहुंचे थे.उनके साथ कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर के अलावा कृषि मंत्री बादल पत्रलेख , स्वास्थ्य बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे.
82 किलो का फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया
वहीं सरकार के साथ उनका समन्वय ठीक है.वे आज बांग्लादेश मुक्तिदिवस कार्यक्रम में भाग ले रहें है।.वैसे पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह को देखकर प्रदेश अध्यक्ष काफी गदगद दिखे.धनबाद के पुटकी सियाल गुदरी के पास ब्रम्हर्षि समाज की ओर से उनका शानदार स्वागत किया गया.जहां कांग्रेस के वरीय नेता सह जिप सदस्य अशोक कुमार सिंह ने राजेश ठाकुर ,मंत्री बादल पत्रलेख और मंत्री बन्ना गुप्ता को 82 किलो का फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया.
35 किलोमीटर की दूरी 2 घण्टे में पूरा कर पाएं
इस अवसर पर गाजे बाजे के साथ पटाखे भी फूटते रहे. प्रत्येक कार्यकर्ता व नेताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष गर्मजोशी से मिलते रहें. हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री बोकारो सीमा से 35 किलोमीटर की दूरी 2 घण्टे में पूरा कर पाएं.प्रत्येक एक किलोमीटर पर स्वागत समारोह के आयोजन से कई जगह ट्रैफिक लोड ज्यादा दिखे.कुछ जगह गाड़ियों को डाइवर्ट कर निकलना पड़ा.मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के सुरक्षा कर्मी भीड़ में पसीना बहाते नजर आये. वही धनबाद पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाए.
Recent Comments