पाकुड़(Pakur): विधायक स्टीफ़न मरांडी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीणों के बीच गैस चूल्हा का वितरण का शुभारंभ किया गया. यह आयोजन शिव इंडेन ग्रामीण गैस वितरक पाकुड़िया के परिसर में आयोजित हुआ. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फेज-टू के अंतर्गत लाभुकों के बीच मुफ्त गैस चूल्हा के साथ टंकी पाइप, रेगुलेटर आदि का वितरण किया गया. कारीयकर्म की शुरुआत विधायक प्रो मरांडी का भव्य स्वागत कर किया गया. उन्हे पारंपरिक रीति रिवाज के साथ फूल-मालाओं से सम्मानित किया गया. इस मौके पर उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब लोगों, खासकर गृहिणियों  को लकड़ी कोयले के विषाक्त धुएँ से बचाकर एक स्वस्थ जीवन यापन के उद्देश्य से भारत सरकार एवं झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान से यह महत्वपूर्ण महात्वाकांक्षी कदम उठाया गया है. उन्होंने सभी लाभुकों को इसका सदुपयोग कर स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने की अपील की.

पहले दिन 70 महिलाओं को मुफ़्त गैस बांटा गया

उद्घाटन समारोह के अवसर पर पहले दिन मोगलाबान्ध, राजपोखर एवं खकसा के लगभग 70 महिलाओं के बीच मुफ्त गैस का वितरण किया गया. इस दौरान मेसर्स शिव इंडेन के प्रोपराइटर संजय भगत ने उपस्थित सभी लाभुकों को एलपीजी गैस के उपयोग की सही विधि की प्रायोगिक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह काफी सुरक्षित है बशर्ते सावधानी के साथ इसका सही उपयोग किया जाए. ज्ञात हो कि मेसर्स शिव इंडेन ग्रामीण वितरक ने फर्स्ट फेज में 2017-19 के बीच कुल 17500 लाभुकों के बीच गैस वितरण करने में सफलता प्राप्त कर तत्कालीन उपायुक्त पाकुड से बेहतर वितरक होने का प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड हासिल किया था.

रिपोर्ट : आसिफ,पाकुडिया, पाकुड