गुमला ( Gumla)- झारखंड राज्य के गुमला जिला के सदर थाना क्षेत्र में डायन बिसाही के नाम पर एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई 
गुमला सदर थाना क्षेत्र के लूटो गांव में अंधविश्वास में डायन- बिसाही का आरोप लगाकर एक ही परिवार के तीन लोगों की टांगी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार लूटो के 55 वर्षीय बंधन उरांव,50 वर्षीय उसकी पत्नी सोमारी देवी और 40 वर्षीय बहू बासमुनी देवी की हत्या की गई है. उसके  रिश्तेदारों पर ही हत्या करने का संदेह है.. हत्या के  बाद सभी हत्यारे मौके से फरार हो गए. हालांकि देर रात हत्या के दोनों आरोपी ने कोटाम पिकेट में आत्मसमर्पण कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया टांगी बरामद किया. वही घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ मनीष चंद लाल और थानेदार मनोज कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए अस्पताल भेजा.

 हत्या में दो भतीजों की संलिप्तता

जानकारी के अनुसार बंधन की पत्नी सोमारी झाड़फूंक ओझागुणी करती थी. इसी से डायन बिसाही मामले में आपसी विवाद के कारण यह हत्या की गई है. हालांकि पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है, वही बताया जाता है कि मृतक बंधन परिवार के साथ बीते शाम खेत से घर लौटा था. जिसके बाद उसकी बहू बासमुनि खाना परोस रही थी. इसी दौरान दोनों आरोपी ने बंधन उरांव और उनकी पत्नी को टांगी से वार कर मौत के घाट उतार दिया. जिसकी चीखने की आवाज सुनकर बहू बासमुनि निकली तो उसे भी मौत के घाट उतार दिया गया.

मौके पर घर में ही मौजूद थे बच्चें

वहीं बताया जाता है कि बहु बासमुनी के पति बालकिशुन चेन्नई में मजदूरी करता है. घटना के समय मृतक सहित परिवार में 3 सदस्य के अलावे दो मासूम बच्चें घर में ही सो रहे थे. जिनके उपर से मां का साया उठ गया है. 


रिपोर्ट - सुशील कुमार सिंह, गुमला