गिरिडीह ( Giridih) - के देवरी थाना क्षेत्र में बेटे ने अपनी मां की दोनों आंखें फोड़ कर अंधा कर दिया, बेटे को अपनी मां पर डायन होने का संदेह था, घटना के बाद गांव वालों ने आरोपी बेटे को पेड़ से बांध कर पिटाई की और उसकी मां को अस्पताल पहुंचाया.

जानकारी के मुताबिक, जिले के देवरी थाना क्षेत्र के जमखोखरो गांव मे एक संवेदनहीन कलयुगी बेटे ने अपनी ही मॉ के साथ अजीव आमानवीय हरकत किया हैं जो चर्चा का बिषय बन गया है.
दरअसल जमखोखरो गॉव निवासी महेन्द्र यादव ने अपनी ही वृद्ध माता की ऑखे किसी नुकुली वस्तु से फोड कर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीणों  की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई गुस्साए लोगों ने आरोपी युवक को पेड़ मे रस्सी से बॉध दिया और पुलिस एंव 108 एम्बुलेंस को घटना की जानकारी की । एम्बुलेंस जैसे ही गॉव पंहुचा, ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल वृद्ध महिला को अस्पताल पंहुचाया, जहॉ चिकित्सको द्वारा इलाज शुरू किया गया, वहीं घटना के बाद पहुंची देवरी पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले कलयुगी पुत्र को अपने कब्जे में लेते हुए थाना ले गई जहॉ पुछताछ किया जा रहा है, फिलहाल घटना को अंजाम देने के पीछे क्या कारण है यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है परन्तु जिस प्रकार से आरोपी बेटे ने बयान दिया है उससे सम्भावना जताया जा रहा है कि उसको अपनी मॉ के उपर डायन होने का संदेह था फिलहाल पुलिस सभी बिदुओं पर जॉच शुरू कर दिया है.

रिपोर्ट - दिनेश कुमार, गिरिडीह