रांची ( RANCHI) - केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून के विरोध में कल भारत बंद का आह्रावान किया गया है, इसके पूर्व संध्या पर आज राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में विपक्षी दलों द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया. केंद्रीय कृषि बिल, केंद्र सरकार की गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ और संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वाहन पर कल भारत बंद के समर्थन में राज्य के जिलों के विभिन्न जगहों पर जुलूस निकाला गया. बता दें कि इस विरोध जुलूस में सभी विपक्षी पार्टी के नेता शामिल हुए. साथ ही जुलूस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गुस्सा ज़ाहिर करते हुए स्थानीय लोगों से भारत बंद का समर्थन करने की अपील भी की है.
तीनों कृषि कानून पूरी तरह से है किसान विरोधी
विपक्षी पार्टी के नेताओं का कहना है कि तीनों कृषि कानून पूरी तरह से किसान विरोधी है. जिससे राज्यों को राजस्व का नुकसान होगा, क्योंकि अगर किसान मंडियों के बाहर फसल बेचेंगे तो वे मंडी फीस नहीं वसूल पाएंगे. मामले में कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि कृषि व्यापार अगर मंडियों के बाहर चला गया तो जो कमीशन पर काम कर रहा है वैसे एजेंटों का क्या होगा.
Recent Comments