लातेहार(LATEHAR)किसानों के समर्थन में बुलाए गए भारत बंद का जिले के सभी प्रखंडों में आंशिक असर देखा गया. वहीं बंद के समर्थन में बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में संयुक्त ग्राम सभा और भाकपा माले के बैनर तले दर्जनों प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर कर बंद को सफल बनाने के लिए प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध दर्ज कराने का काम किया. साथ ही इस दौरान प्रखंड मुख्यालय के अंबेडकर चौक पर बरवाडीह डालटनगंज मार्ग को लगभग 1 घंटे तक जाम किया गया. प्रदर्शन के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और थाना प्रभारी के द्वारा निरीक्षण किया गया.
नदारद कांग्रेस, झामुमो और राजद के नेता
बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता और संयुक्त ग्रामसभा के संयोजक कन्हाई सिंह और प्रदर्शनकारियों से बात करते हुए सड़क जाम हटाने की अपील की, जिसके बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं माने. इस बीच प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच थोड़ी नोकझोंक भी हुई. जिसके बाद विकास पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह के द्वारा कन्हाई सिंह समेत सभी समर्थकों को हिरासत में लेते हुए थाने ले जाया गया. जिसके बाद उक्त मार्ग पर वाहनों का परिचालन सामान्य होने के साथ-साथ लगभग सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह खुल गए. उधर प्रखंड मुख्यालय में बंद के समर्थन में कहीं भी कांग्रेस झामुमो और राजद के नेता नहीं देखे गए जो अपने आप में एक चर्चा का विषय बन गया है.
रिपोर्ट:शशि शेखर,बरवाडीह(लातेहार)
Recent Comments