धनबाद (DHANBAD) के जाने माने उद्योगपति और जूही किआ मोटर्स के मालिक दीपक सवारियां के बरवाअड्डा स्थित किया शोरूम पर अपराधियों द्वारा बममारी की घटना को अंजाम देने की खबर सामने आई है. बमबाजी की घटना में शोरूम का एक कार क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं बमबाजी की यह घटना लगभग 11. 30 की बताई जा रही है.  बता दें कि कुख्यात अमन सिंह गैंग ने दीपक साँवरिया को वाट्सअप पर मैसेज और कॉल कर रंगदारी की मांगी कर, पैसे नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की भी धमकी दी थी.

मामले की जांच में जुटी स्थानीय पुलिस

इसी दौरान आज सुबह अपराधियों  ने शोरूम में बमों से हमला किया. साथ ही सभी अपराधी हमला कर मौके से    फरार हो गए. सूचना पर एएसपी मनोज स्वर्गियारी, डीएसपी अमरकुमार पांडे, बरवाअड्डा थाना प्रभारी, गोविंदपुर थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और साथ ही मामले की जांच में जुट गए.

रिपोर्ट:अभिषेक कुमार,ब्यूरो चीफ,धनबाद