धनबाद ( DHANBAD) - झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर शनिवार को धनबाद में भाजपा पर तीखे हमले बोलें. केंद्र सरकार को भी निशाने पर लिया, नाम लिए बगैर धनबाद के सांसद पीएन सिंह पर तंज कसा. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भेल, रेल सहित देश की परिसंपत्ति को बेच रहे हैं. वही धनबाद के भाजपा सांसद पान खाकर धनबाद को बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेसी एकजुट है और भाजपा के इस नापाक कोशिशों को चलने नहीं देंगे. इसके लिए वह पूरे राज्य का दौरा कर कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की जो उन्हें जिम्मेवारी दी गई है, उसकी भी पूरी इमानदारी से पालन कर रहे हैं इसमें संगठन में बदलाव भी संभव है. जहां जरूरी होगा, वहां फेरबदल किए जाएंगे. राजेश ठाकुर धनबाद में कांग्रेस के सफल कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित दिखे.अलग अलग खेमें में बंटी कांग्रेस पहली बार गुटबाजी से इतर एक मंच पर दिखी. राजेश ठाकुर को कहना पड़ा आज पार्टी कार्यकर्ताओं में अनुशासन देखकर मन प्रसन्न हो गया. उन्होंने सभी को अपना आभार जताते हुए आगामी 2024 के लोकसभा व विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का आह्वान भी कर गए. उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस के सहयोग से सरकार चल रही है, समन्वय बहुत अच्छा है. सरकार को हर एक कार्यकर्ताओं की बात सुननी ही होगी. भोजपुरी और मैथिली भाषा के संबंध में उनका स्पष्ट मानना है कि इसमें कोई विवाद नहीं है. झारखंड सब का है,और सब के लिए रहेगा. लोग अपना निजी विचार रखते हैं लेकिन उससे कोई अंतर नहीं पड़ने वाला . वैसे शनिवार को धनबाद सीमा में प्रवेश करने के साथ ही उनके स्वागत का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह धनबाद के बेकार बांध तक ब्लेसिंग हॉल पहुंचने तक जारी रहा ।पुटकी में तो ब्रह्मर्षि समाज के लोगों ने वरीय कांग्रेस नेता सह ज़िप सदस्य अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ उनका जबरदस्त स्वागत किया गया. उन्हें, अन्य नेताओं के साथ 82 किलो का माला पहनाया गया. यहां पर स्वागत से राजेश ठाकुर सहित मंत्री बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख काफी गदगद दिखे. स्वागत करने वालों का उत्साह भी चरम पर था. राजेश ठाकुर ने धनबाद के मंच से संदेश दिया कि कांग्रेस पार्टी हर एक जगह एकजुट है ,संगठित है, थोड़ा सा उसमें जो कमी है, उसे जल्द दूर कर इसे मजबूत बना लिया जाएगा. हालांकि मंच से राजेश ठाकुर के द्वारा ये आरोप लगाया जाना कि एक तरफ हमारे प्रधानमंत्री द्वारा देश की परिसंपत्तियों रेल -भेल को बेच रहें है ,और दूसरी ओर हमारें धनबाद सांसद पीएन सिंह "पान चबाकर धनबाद को बर्बाद कर रहे है।" कटाक्ष के साथ बोले गए.
सांसद का पलटवार
इस तीखे प्रहार पर पलटवार करते हुए सांसद पीएन सिंह ने The news post के ब्यूरो चीफ अभिषेक कुमार सिंह को दिए साक्षात्कार में कहा है कि राजेश ठाकुर मिथिलांचल से आते हैं और मिथिलांचल में पान एक संस्कृति है. सांसद ने याद दिलाया कि राजेश ठाकुर कभी झारखंड के पूर्व राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी के निजी सचिव हुआ करते थे.भष्टाचार के आरोप में रजी को यूपीए ने ही सेवा से छुट्टी कर दी थी. सांसद पीएन सिंह ने कहा कि एक टीवी शो के कर्यक्रम में आमने सामने की मुलाकात में उन्होंने राजेश ठाकुर से कहा कि आप मृत कांग्रेस पार्टी को जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं ,जो कि संभव नहीं दिखता.
चुनाव के बाद गायब हो गए कांग्रेस प्रत्याशी
धनबाद में राजेश ठाकुर के स्वागत में लगे बैनर के स्लोगन पर भी सांसद ने तंज कसा और कहा कि इसको सुधरवा लीजिये. सांसद पीएन सिंह ने यह भी कहा कि कांग्रेस के पास उनसे लड़ने के लिए राजनीतिक प्रतिद्वंदी कोई है ही नहीं ,अगर ऐसी बात नहीं होती तो कांग्रेस ,भाजपा से निष्कासित बोरो प्लेयर कीर्ति आजाद को धनबाद लोकसभा सीट पर चुनाव में क्यों उतारती. कीर्ति आजाद को करीब 3:30 लाख से अधिक वोट मिले लेकिन चुनाव हारने के बाद वे एक बार भी धनबाद में झांकने नहीं आएं. यहां के वोटरों के सुख -दुःख शामिल नहीं हुए . आखिर मतदाताओं का क्या क़सूर है. यहीं हाल ददई दुबे और अजय दुबे का रहा है. चुनाव हारने के बाद सभी मैदान छोड़ कर भाग गए. जो लोग मुझे वोट नहीं दिए हैं, वह भी अगर मेरे पास किसी काम को आते तो मैं उनकी हर संभव मदद करता हूं. उनके सुख-दुख में शामिल होता हूं, यही वजह है कि कांग्रेस की यहां दाल नहीं गलने वाली हैं. राजेश ठाकुर पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका प्रयास बेकार है. कांग्रेस में अब फिर से जान नहीं आएगी.
झामुमो पर भी निशाना
नगर निकाय चुनाव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार तो पहले से ही सरेंडर के मुद्रा में है ,अगर ऐसी बात नहीं होती तो रघुवर सरकार द्वारा पारित आदेश कि निकाय चुनाव के प्रमुख पद पार्टी स्तर पर होंगे, को बदल नहीं दिया होता. कांग्रेस पार्टी सहित झामुमों को भी ऐसा लगता है कि पार्टी आधार पर अगर निकाय चुनाव हुए तो उनकी लुटिया डूब सकती है और भाजपा फिर बाजी मार लेगी। मतलब साफ़ है कि नगर निगम व पंचायत चुनाव से पहले ही हेमंत सरकार अपना हार मान चूंकि है। आप देखेंगे निगम के साथ-साथ पंचायत चुनाव में भी भाजपा का ही पताका लहराएगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और सांसद पीएन सिंह के आरोप प्रत्यारोप व जबाबी हमला के सियासी मायने क्या है .
इसका विश्लेषण किया हमारे धनबाद ब्यूरों हेड अभिषेक कुमार सिंह और वरिष्ठ पत्रकार सत्यभूषण सिंह (बड़कू जी) ने ....
Recent Comments
shashi kant Tiwari
3 years agoजबरदस्त शानदार आर्टिकल
Naresh Ray
3 years agoSir Congratulations आगे बिश्लेशन से भी अवगत कराने की कृपा करें।
Shesh Narayan Singh
3 years agoबधाई हो, शानदार तुलनात्मक लेख के लिए।
Shashi Bhushan singh.
3 years agoAchcha Vishleshan.