धनबाद (Dhanbad) शहर के उद्योगपति और जूही किया मोटर्स के मालिक दीपक सवारियां के शोरूम पर सोमवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े बमों से हमला किया. हमले में कोई घायल तो नहीं हुआ लेकिन एक कार क्षतिग्रस्त हो गई है. दिनदहाड़े इस घटना से व्यवसायी व उद्योग जगत दहशत में है.  सूचना पाकर एसएसपी संजीव कुमार , एएसपी मनोज स्वर्गियारी, डीएसपी अमर कुमार पांडे, बरवाअड्डा थाना प्रभारी, गोविंदपुर थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंच मामले की तहकीकात कर रहे है. बताया जाता है कि रांची के होटवार जेल में बंद कुख्यात अमन सिंह गैंग ने दीपक साँवरिया को वाट्सअप पर मैसेज और कॉल कर 50 लाख रुपया की रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर बुरे परिणामो की धमकी दी थी . आज की घटना को इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है.  घटना का मॉडस ऑपरेंडी भी यही बताती है कि अपराधियों का मकसद किसी को मरना नहीं ,बल्कि दहशत  फैलाकर रंगदारी लेना ही था.  The news post के धनबाद ब्यूरो चीफ अभिषेक कुमार सिंह ने जब घटना स्थल का जायज़ा लिया तो पीड़ित उद्योगपति दीपक सवारियां और सुनील सवारियां ने बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले मोबाइल  पर 50 लाख की रंगदारी की धमकी मिली थी. इसकी शिकायत पर पुलिस ने बॉडीगार्ड भी उपलब्ध कराया था. बावजूद अपराधी दिनदहाड़े घटना को अंजाम दे कर फ़रार हो गए. घटना के बाद से व्यवसायी दहशत में दिखे. दीपक सवारियां ने तो मीडिया को कहा कि ऐसे अपराधियों को आप लोगों हाईलाइट नहीं करें ,नहीं तो उनका मनोबल और बढ़ेगा. उनका एक मात्र मकसद दबाव बनाकर ,दहशत फैलाकर रंगदारी वसूलना ही है.  दूसरी ओर धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने मीडिया को बताया कि बाइक पर दो अपराधी आये थे. उन्होंने  घटना को अंजाम दिया है. लो इंटेंसिटी वाले बम का इस्तेमाल किया गया है. अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. उसकी जांच की जा रही है. जल्द अपराधी को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने इसके लिए स्पेशल टीम गठित किया है.

तीन आईपीएस के बावजूद अपराधी बेलगाम 

कोयलांचल में अपराधी और बदमाश चुस्त और पुलिस सुस्त वाली कहावत चरितार्थ हो रही है. ।पहले धनबाद में केवल एक ही आईपीएस हुआ करते थे.  अभी तो कम से कम तीन है ,जो लॉ एंड आर्डर संभाल रहे है.  फिर भी अपराधी लगातार भारी पड़ रहे है. कोयलांचल में कोयले में प्रभुत्व को लेकर अलग जंग छिड़ी हुई है ,बाहुबली रोज टकरा रहे है ,बम फुट रहे है ,पुलिस की मौजूदगी में गोलियां चल रही है और इधर अपराधी जहां मन कर रहा है वारदात को अंजाम दे रहें है. अभी हाल फिलहाल ही पूर्व मंत्री स्व ओ पी लाल के बेटे को जान से मरने की धमकी दी गई थी. लोयाबाद के ठेकेदार लाला सहित कतरास के अशोक सिंह नमक ठेकेदार को भी धमकाया गया था.  पुलिस को अमन सिंह नामका का एक तुरुप का पत्ता हाथ लग गया है.  लगभग सभी मामलो में उसी का नाम जोड़ कर पुलिस निश्चिंत हो जाती है.  मामले का खुलासा करने पर कभी जोर नहीं दिया जाता.  आखिर अमन सिंह गैंग से जुड़े सभी अपराधी कब तक पकड़े जाएंगे.