धनबाद (Dhanbad ) लोयाबाद की रामअवतार आउटसोर्सिंग में फायरिंग मामले के लपेटे में पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो भी आ गए है . उनपर लोयाबाद अस्पताल के समीप रहने वाले संजय रविदास ने मारपीट करने,गालियां देने ,जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए केस किया है . लेकिन जानकर बता रहे है कि यह मामला विधायक ढुल्लू ने समर्थक को आगे कर जलेश्वर महतो को घेरने के लिए कराया है . हालांकि जाँच से ही असलियत सामने आएगी लेकिन जितनी मुँह ,उतनी बाते हवा में तैर रही है. इधर ,कतरास -बाघमारा में ढुल्लू और जलेश्वर सभा कर एक दूसरे को ललकार रहे है. यह ललकार सिर्फ जुवानी ही रहेगी या खून खराबे का रूप ले लेगी ,इसको लेकर संसय बना हुआ है. इस नए मामले को भी रामअ वतार आउटसोर्सिंग में फायरिंग से ही जोड़ कर ही देखा जा रहा है.
कनकनी फायरिंग में अब तक कुल पांच मुकदमे
इधर ,इस केस को जोड़ दिया जाए तो फायरिंग मामले में अबतक कुल पांच केस हो चुके है. इधर ,कंपनी के साइड इंचार्ज के बयान पर भी थाने में मुक़दमा हुआ है. इसमें अधिकांश आरोपी वही है जो मालिक और विधायक पर केस किये है. कुल मिलाकर कनकनी फायरिंग पुलिस की गले की फ़ांस बनती जा रही है. पुलिस ढुल्लू महतो और जलेश्वर महतो सहित उनके बेलगाम समर्थकों को कैसे औकात में लाएगी ,यह देखने वाली बात होगी.
कोयले में प्रभुत्व के लिए छिड़ी है जंग
कोयलांचल में मरने- मारने पर उतारू लोग केवल कोयले की काली कमाई पर पकड़ बनाने के लिए गोली ,बम का इस्तेमाल कर रहे है. हर दबंग इलाके में अपना आदमी फिट किये हुए है. उन्हीं को ढाल बनाकर दबंग अपनी मनमर्जी कर रहे है. उनके इस काम में बिना लागत के इतनी लक्ष्मी बरसती है कि फिलहाल कहा जा सकता है कि वे बउरा गए है और लगातार पुलिस और सरकार को चुनौती दे रहे है.
Recent Comments