रांची (RANCHI )सहायक महिला पुलिसकर्मी राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में धरना देने फिर से पहुंची है.12 जिलों की सहायक महिला पुलिसकर्मी अपनी मांगों को लेकर अलग अलग जिलों से आयी हैं.सभी का एक ही मांग है.नौकरी का अवधि विस्तार के साथ साथ वेतनमान में वृद्धि की मांग को लेकर सभी सहायक पुलिसकर्मी रांची पहुंचे हैं. सभी जिले के पुलिस अलग अलग कैंप में अपना विश्राम स्थल बना कर रहना शुरू कर दिए हैं. महिलाओं ने पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर पर गुमराह करने का आरोप लगाया है.
महिला कर्मी अपने बच्चे के साथ दे रही धरना
वर्ष 2020 में भी सभी सहायक पुलिसकर्मी आंदोलनरत होकर सरकार से अपनी मांगों को लेकर मोरहाबादी मैदान में धरना दिया थे.सरकार के द्वारा आश्वासन दिया गया था.पर एक वर्ष पूरे होने के बाद भी इनकी मांगे पूरी नहीं हो सकी.एक वर्ष बाद सभी जिलों के सहायक पुलिस कर्मी अपनी मांगों को लेकर फिर से रांची के मोरहाबादी मैदान में डेट हुए हैं.महिलाओं के साथ छोटे बच्चे भी हैं. सभी को शौचालय और पिने की पानी का भी अब दिक्कत शुरू हो चूका है.27 सितम्बर से सभी राजधानीं के मोरहाबादी में एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments