देवघर ( Deoghar) - रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जसीडीह- वास्कोडिगामा-जसीडीह एक्सप्रेस को जसीडीह स्टेशन से झंडी दिखाकर रवाना किया.रेल मंत्री ने कहा कि नई ट्रेन झारखंड में बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करेगी और बेहतर इंट्रा-स्टेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी.यह झारखंड के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देगा और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने का काम करेगा.।इससे तीर्थयात्रियों को बैद्यनाथधाम मंदिर तक पहुंचने में सुविधा होगी.
झारखंड के लोगों को महाराष्ट्र के औद्योगिक रूप से विकसित क्षेत्रों के साथ अधिक संपर्क का लाभ मिलेगा. नई ट्रेन की शुरुआत होने के वक़्त जसीडीह स्टेशन पर स्थानीय सांसद के अलावा भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी, दीपक प्रकाश,रंधीर सिंह,नारायण दास मौजूद थे. मौके पर निशिकांत दुबे ने कहा कि इस ट्रेन के संचालन से स्थानीय लोगों को दूसरे राज्यों में बेहतर रोजगार के अवसर तलाशने में सुविधा होगी साथ ही विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए अपनी जरूरत के अनुसार दूसरे राज्यों में जाने में सुविधा होगी. सांसद ने कहा कि द्वादश ज्योतिर्लिंग मल्लिकार्जुन और बैद्यनाथ धाम की यात्रा करना अब सुगम हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सीधी ट्रेन सेवा नहीं होने से इस क्षेत्र के लोगों को कोरोना काल में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इस ट्रेन के खुलने से झारखंड के लोगों गोवा जाना आसान हो जाएगा.
Recent Comments