रांची (RANCHI )राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्य के 12 जिलों के सभी सहायक पुलिसकर्मी धरना देने पहुंचे हैं. राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सभी लगभग 3000 सहायक पुलिसकर्मी कार्यरत हैं.सभी सहायक पुलिसकर्मी वर्ष 2020 में भी आंदोलनरत होकर सरकार से अपनी बातों को मनवाने के लिए डटे हुए है.
लेकिन सरकार के द्वारा आश्वासन देने के बाद भी कोई भी मांगों को पूरा नहीं किया गया था.सभी सहायक पुलिसकर्मी वादाखिलाफी के बाद फिर से रांची पहुंच गए हैं.
सहायक पुलिस कर्मियों की मांगे एक हैं.नौकरी का स्थायीकरण,मानदेय में वृद्धि ,की मांग जारी है.मंत्री की बातों पर भरोसा करके सभी अपने जिला वापसी कर ली थी.वर्दी भत्ता भी इनलोगों को अभी तक नहीं मिला है.10 हजार रूपए में सभी सहायककर्मी अभी कार्यरत है.महंगाई बढ़ने के बाद भी इनका वेतन वृद्धि नहीं हुआ है.बच्चों का स्कूल फी भी नहीं पूरा हो रहा है.मंत्री के गुमराह होने के बाद सभी आंदोलनकर्मी इस बार मुख्यमंत्री से बिना मिले अपने जिला नहीं लौंटेंगे.सभी अपनी मांगों को सर्कार से पूरा करवाने में. कितना भी वक्त लगेगा सभी मैदान में डेट रहेंगे.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments