रांची (RANCHI ) रांची के सुकुरहुट्टू स्थित जगुआर हेडक्वार्टर में नक्सली हमले में शहीद हुए डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार के पार्थिव शरीर पर मुख्यमंत्री ने  पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.बताते चलें कि बीते मंगलवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़  में झारखंड जगुआर के असिस्टेंट कमांडेंट राजेश कुमार को गोली लगी थी.उग्रवादी और सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़,अस्सिटेंट कमांडर शहीद हो गए थे.लातेहार में झारखंड पुलिस और झारखंड जगुआर के द्वारा जंगल में सर्च ऑपरेशन अभियान चलाने के दौरान जेजे एमपी के उग्रवादियों से मुठभेड़ हुई थी. जिसके बाद राजेश कुमार को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया  था. मेडिका अस्पताल में  इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई थी .

भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद

डीआईजी ने बताया कि पुलिस के द्वारा पिछले कई दिनों से लातेहार इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. पुलिस को सटीक सूचना मिली थी कि जेजे एमपी के उग्रवादियों की गतिविधि देखी गई है. जिसके बाद जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. जहां पहले से ही उग्रवादी घात लगाए बैठे थे. मौके पर पुलिस बल को देखते ही उग्रवादियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसमें पुलिस के द्वारा जवाबी हमले में एक उग्रवादी को गोली लगी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार कुछ और भी उग्रवादियों को पुलिस की गोली लगने की संभावना जताई गयी थी .बता दें कि पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद किए है.

रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )