रांची(RANCHI): राज्य में भारी बरसात का कहर जारी है.भारी बरसात होने के कारण कई जिलों में जन जीवन अस्त व्यस्त हो चूका है.बिजली भी बाधित हो चूका है. मौसम विभाग के द्वारा लगातार चेतावनी भी दी जा रही है.मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भी अलर्ट जारी कर दिया है. बरसात से फ़िलहाल निजात नहीं मिलेगी.कई क्षेत्रों में अगले दो दिनों तक तापमान में भी कोई बदलाव होने की संभावना नहीं जताई गयी है.1अक्टूबर को राज्य के कई जिलों में सुबह से ही भारी बरसात के साथ साथ धुप भी देखने को मिला है. 

3  और 4  अक्टूबर को कई क्षेत्रों में वज्रपात की संभावना 

झमाझम बारिश के साथ-साथ धुप भी खिल रहे हैं. हवाएं भी अपना अभी रुख बदली हुई हैं.राजधानी में भी सुबह से ही रुक रुक कर बारिश होने से सड़कों पर जल जमाव हो चूका है.जिससे आवागमन भी बाधित हो रही है.वहीं मौसम विभाग के द्वारा 2  अक्टूबर को राज्य के कई क्षेत्रों में गर्जन के साथ साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गयी है. 3 और 4 अक्टूबर को राज्यों में कई स्थान पर हल्के  से मध्यम दर्जे की बरसात होने की मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी की  है. 

 

रिपोर्ट :रंजना कुमारी(रांची ब्यूरो)