रांची(RANCHI): भारतीय जनता पार्टी ने बीते दिन अपने राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार किया. जिसमें झारखंड के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को शामिल किया है. ये तीनों मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास हैं. इस नए कार्यकारिणी में बीजेपी अध्यक्ष ने दूसरी पार्टी के बागी नेताओं को ज्यादा तरजीह दी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर विजय बहुगुणा और स्वामी प्रसाद मौर्या को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विशेष तरजीह दी गई है.
गांधी परिवार आउट
बीजेपी की इस नई कार्यकारिणी से केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी और उनके बेटे और पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी को इस बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल नहीं किया गया है. इन दोनों नेताओं के अलावा बीजेपी के फायरब्रांड माने जाने वाले विनय कटियार को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
Recent Comments