धनबाद(DHANBAD) के बैंक थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा घटा. जहां बैंक मोड़ उर्मिला टावर के पास गोलगप्प खा रहें महिलाओं के साथ तीन लोगों पर 11 हजार बिजली के तार गिर पड़ा. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
गोलगप्पा बेच रहे दुकानदार के साथ गोलगप्पा खा रहीं मां-बेटी घायल
धनबाद के अति व्यस्तम रहने वाला इलाका में उस वक्त भगदड़ मच गई जब गोलगप्पा बेच रहें दुकानदार और गोलगप्पा खा रही मां-बेटी पर जर्जर 11 हजार बोल्ट बिजली गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों के मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं घायलों में से छोटी बच्ची की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. जिसे धनबाद SNMMCH अस्पताल भेजा गया वही बैंक मोड के उर्मिला टावर के पास घटी घटना से व्यवसाइयों मे बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश देखा जा सकता है.
रिपोर्ट:अभिषेक कुमार सिंह,धनबाद
Recent Comments
chamber of commerce
3 years agobahut bura hua, dil bahut bechain hai ye sab dekhne ke baad, Dhanbad ko ek surakshit sheher ke tarah vikaas krna chahiye, https://buggu.weebly.com