देवघर ( DEOGHAR) : अपने अलग अंदाज में हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री और सारठ से भाजपा विधायक रंधीर सिंह आज  क्रिकेटर के नये अंदाज में क्षेत्र की जनता के सामने दिखे. देवघर के पालोजोरी प्रखंड क्षेत्र के बसबुटिया गांव में जूनियर बसबुटिया क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित फाइनल मुकाबले में विधायक बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे थे. रणधीर सिंह ने फाइनल टीम के विजेता एवं उपविजेता टीम को पारितोषिक और ट्रॉफी देकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.मौका था क्रिकेट खेल देखने का और पुरस्कार देने का, लेकिन  इससे पहले  विधायक जी को रहा न गया और बल्ला पकड़ कर मैदान में बल्लेबाजी करने उतर गए, लेकिन बॉलर बने कार्यकर्ता ने पहली ही गेंद में उनकी गिल्ली बिखेर दी, पर वे विधायक सबके आदरणीय है इसलिए उन्हें नॉट आउट दे दिया गया और फिर बल्लेबाजी करने लगे, इस बार विधायक ने अपना लाल रंग का शर्ट उतार कर जोरदार हिट करने लगे, शानदार-जानदार बैटिंग करने के बाद विधायक फिर बैट थामे ही शतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी के अंदाज में मंच पर लौट और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.
रिपोर्ट : रितुराज सिंहा, देवघर