सरायकेला (SARAIKELA) : हाथियों का एक झुंड इन दिनों सरायकेला प्रखंड के गुराडीह गांव पहुंच गया है. इससे गांव में दहशत का माहौल है. हाथियों का झुंड गांव पहुंचने की सूचना मिलने पर आसपास के  सैकड़ों ग्रामीण जंगली हाथियों को देखने के लिए पहुंचे.

दहशत में ग्रामीण

हाथियों के झुंड ने गुराडीह के शंभु पहाड़ी के घर स्थित बगीचे में प्रवेश कर खूब तबाही मचाई. हाथियों का झुंड शंभू पहाड़ी के घर के बगीचे में रहने के कारण उनके परिवार के सदस्य कई घंटों तक घरों से निकल नहीं पाए. घर के चारो ओर हाथी विचरण करने से लोग काफी दहशत में हैं.  झुंड में लगभग 10 से 12 हाथी हैं, जो गुराडीह व घोड़ालांग गावं के बीच विचरण कर रहे हैं. ये एक खेत से दूसरे खेत जाकर फसलों को जमकर नुकसान पहुंचा रहा है. इस कारण लोगों में भय व्याप्त है.

टैंपू किया क्षतिग्रस्त

हाथियों ने एक टैंपू को भी क्षतिग्रस्त किया है. टेंपो चालक गुराडीह से गुजर रहा था. तभी अचानक हाथी आ गए. वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकला. लेकिन हाथियों ने उसके टैंपू को क्षतिग्रस्त कर दिया है. ग्रामीणों द्वारा हाथी आने की सूचना वन विभाग को दी गई है.  वन विभाग की टीम गांव पहुंच हाथी भगाने में जुटी है. हाथी भगाने में स्थानीय ग्रामीण भी  सहयोग कर रहे हैं. उधर ग्रामीणों ने वन विभाग से फसल नुकसान का मुआवजा की तत्काल देने की मांग की है.