रांची(RANCHI) : झारखण्ड हाई कोर्ट के चारों नए जज का शुक्रवार को चीफ जस्टिस डॉक्टर रवि रंजन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है. सभी नवनियुक्त जज  को अपर न्यायधीश के रूप में शपथ दिलाई गयी है. झारखण्ड हाई कोर्ट के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पांच नामों को मंजूरी दे दी थी. केंद्र सरकार  के द्वारा चार नामों को ही स्वीकृति दी गयी है. हाई कोर्ट जज के रूप में नियुक्त किए जाने की अधिसूचना जारी की गयी है. झारखण्ड हाईकोर्ट में अब कुल जजों की संख्या 19 हो गयी है. कुल स्वीकृत पदों की संख्या 25 है. 

ये हैं नवनियुक्त जज 

1.संजय प्रसाद 
2.अम्बुज नाथ 
3.गौतम कुमार चौधरी 
4.नवनीत कुमार 

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )