रांची(RANCHI) : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने आखिरकार भर्तियां निकालनी शुरू कर दी है. जेएसएससी ने इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस नोटिफिकेशन के जरिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) में रिक्त विभिन्न पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए अलग-अलग 13 विभागों में कुल 64 पदों पर नियुक्तियां निकाली गई है. इस वैकेंसी के माध्यम से झारखंड वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2021 का आयोजन किया जाएगा. जिसमें इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 11 अक्टूबर के दिन के 11 बजे से 25 अक्टूबर की रात 12 बजे तक किया जा सकेगा.
इस वैकेंसी के जरिए अभ्यर्थी विभिन्न विभागों के वैज्ञानिक सहायक के पदों पर अप्लाइ कर सकते हैं. इसके परीक्षा का फॉर्म शुल्क 800 रुपए रखा गया है. Sc-St वर्ग के लोगों के लिए फॉर्म शुल्क 200 रुपये रखा गया है. बता दें कि हाई कोर्ट ने JSSC को कुंभकरण की नींद से जागने के लिए कहा था और भर्तियां शुरू नहीं करने के लिए फटकार लगाई थी जिसके बाद JSSC ने वैकेंसी की घोषणा की है.
Recent Comments