बोकारो (BOKARO ) : बोकारो के उपनगर चास की भालोटिया गली में एक बिजली पोल खुलेआम हादसों को न्यौता दे रहा है. वर्षोंं से 11 हजार वाल्ट के विद्युत तार को  ले जाने के लिए एक लोहे के पोल का इस्तेमाल किया जा रहा है. फ़िलहाल पोल पूरी तरह से सड़  चुका है. यदि नहीं बदला गया तो बड़ी घटनाओं  से इंकार नहीं किया जा सकता. इस मसले को लेकर मुहल्लेवासियो में आक्रोश है. कई बार मुहल्ले के लोगों ने सम्बंधित अधिकारियों से गुहार भी लगायी गयी है. बता दें कि पोल के नीचे का भाग पूरी तरह से सड़ गया है. पर संबंद्ध अधिकारी बहरे बने बैठे हैं.

अनसुनी शिकायतें

जर्जर खम्भों की स्थिति यह है कि यह दोनों तरफ से आर पार दिखाई दे रही है.  पोल सिर्फ अपने कोने के बल पर खडा है. अगर पोल से अचानक किसी गाड़ी की टक्कर होती है तो एक बड़ हादसे की आशंका है. स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक पोल बदलने के लिए बिजली विभाग को लिखित शिकायत भी दी गयी है. अब मुहल्ले के लोग इसको लेकर आंदोलन का बिगुल बजा दिए हैं. ऐसे में अधिकारियो की घेराबंदी कर जनता जबाब मांगेगी. 

(रिपोर्ट : चुमन कुमार, बोकारो )

(