गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना के झरियागादी में ग्रामीणों ने राहुल यादव और अजय यादव को गाय चोरी करते रंगे हाथ दबोचा. जबकि दो अन्य चोर डब्लू यादव और गोलू यादव फरार होने में सफल रहे.

इलाके में कई चोरी के आरोपी

ग्रामीणों के हत्थे चढ़े राहुल यादव और अजय यादव की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की. ग्रामीणों के हत्थे चढ़ने के बाद दोनों तस्कर को लेकर ग्रामीणों में इतना आक्रोश रहा कि वो किसी की सुनने को तैयार नहीं थे. लिहाजा, दोनों को जमकर पिटाई की.  स्थानीय जनप्रतिनिधि साठौ ठाकुर द्वारा पुलिस को इसकी जानकारी देने पर मुफ्फसिल थाना पुलिस  घटनास्थल पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार ये चारो आरोपी इलाके में गायों की चोरी मामले में सक्रिय हैं. इलाके के कई ग्वालों के खटाल से इन चारों ने अब तक दर्जन भर गायों की चोरी की है. वे इनकी चोरी कर शहर के कसाई मुहल्ले में बेचते थे. आरोप है कि इन चारों ने ही झरियागादी के कई घरों में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.  फिलहाल दोनों आरोपियों से  पुलिस पूछताछ कर रही है, वहीं फरार दोनों आरोपी को दबोचने के प्रयास में पुलिस जुटी है.

 (रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह)