जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : देश की आजादी के 75वें साल में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत पीएम की सुरक्षा में तैनात एन एस जी की टीम की कार रैली शनिवार को जमशेदपुर पहुंची है. दरअसल एनएसजी नेशनल सिक्योरिटी गार्ड द्वारा भारत सुदर्शन यात्रा का आयोजन किया गया है जिसे दिल्ली में भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी देकर रवाना किया था. यात्रा 7000 किलोमीटर तय करके वापस दिल्ली पहुंचेगी. यात्रा का उद्देश्य आम लोगों को एनएसजी और उसकी कर्तव्यनिष्ठता के प्रति जागरूक कराना और लोगों में राष्ट्रीयता की भावना को मजबूत करना है.
एक महीने में 18 शहर
कार रैली की जानकारी देते हुए एनएसजी के कर्नल राठौर ने कहा कि कैट कार रैली दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी होते हुए जमशेदपुर पहुंची है. यहां से कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई होते हुए आगे बढ़ते जाएगी और 30 अक्टूबर को वापस दिल्ली पहुंच जाएगी. कुल 18 शहरों की यात्रा है. लगभग एक महीने का ये सफर है जिसमें 12 ऑफिसर समेत 39 कमांडो हैं. कर्नल राठौर ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रीयता और भारतीयता का मैसेज देना है जिसके तहत सभी नागरिक एक ही तार से जुड़े हैं.
कल सुबह बिष्टुपुर में देखिए रैली
कल टीम सुबह 8:30 बजे जमशेदपुर से कोलकाता के लिए रवाना हो जाएगी. सुबह टाटा स्टील के टेलीफोन एक्चेंज के पास से रैली निकलेगी जो बहरागोड़ा होते हुए कोलकाता चली जाएगी. आम लोग रविवार सुबह बिष्टुपुर में इस रैली को देख सकते हैं. स्टील ने एनएसजी की इस रैली को यहां आयोजित किया है.
Recent Comments