धनबाद (Dhanbad) धनबाद के हीरापुर झारखंड मैदान के पास शनिवार को दशहरा के मौके पर गुजरात की प्रसिद्ध "डांडिया" नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया गया. शक्ति समर्पण फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों और उनकी माताओं ने भी हिस्सा लिया. कोरोना के कारण अन्य जगहों पर तो डांडिया कार्यक्रम नहीं हुआ, लेकिन यहां बच्चो के इस कार्यक्रम ने लोगों का मन मोह लिया. जानकारी के लिये बता दें कि कोयलांचल में गुजरातियों की अच्छी संख्या होने के कारण दशहर में नवरात्रि के दौरान विभिन्न जगहों ऊपर आकर्षक डांडिया का खेल आयोजित होते आया है.