देवघर(DEOGHAR ) के जसीडीह स्थित इंडियन ऑयल डीपो से टैंकरों के जरिये तेल की ढुलाई करने वाले लॉरी संचालकों ने संतालपरगना सहित पूरे झारखंड  में पैट्रोलियम पदार्थों की सप्लाई ठप्प करने की चेतावनी इंडियन ऑयल प्रबंधन को दी है.दरअसल 2018 से जसीडीह स्थित iocl कंपनी के डिपो से ढुलाई की जा रही है.शुरुआत से ही देवघर से लेकर रामगढ़ जिला तक इसी डीपो से लॉरियों के जरिये तेल की आपूर्ति इन जिलों में होती रही है. लेकिन कुछ माह से अधिकांश सप्लाई  खूंटी जिला और अन्य जगहों जैसे यूपी, बंगाल से की जाने लगी है.नतीजा है कि लॉरी संचालकों के सामने अपना दैनिक खर्च निकाल पाना भी मुश्किल हो गया है.

पूरे क्षेत्र में आपूर्ति ठप करने की  चेतावनी 

इस संबंध में स्थानीय पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति करने वाले संचालकों द्वारा इंडियन ऑइल प्रबंधन को लिखित शिकायत भी की गई है. लेकिन प्रबंधन द्वारा अभी तक इसे अनसुना किया जाता रहा है. झारखंड टैंकर ओनर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह  ने बताया कि प्रबंधन उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करता है तब पूरे क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति ठप्प करने  की चेतावनी दी गई है.अभी तक इंडियन ऑयल की ओर से इस पर विचार करने के कोई संकेत नहीं मिले हैं.एसोसिएशन ने टर्मिनल जाकर iocl प्रबंधन को 15 दिन का समय दिया है.अगर एसोसिएशन की ओर से चक्का जाम किया जाएगा तो ऐसे में इस क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थों की किल्लत बढ़ने की आशंका बढ़ जाएगी. 


रिपोर्ट :ऋतुराज सिन्हा (देवघर )