देवघर (DEOGHAR )हाल ही झारखंड के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार देवघर पहुँचे राजेश ठाकुर के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन जिला पार्टी द्वारा किया गया.बम्पास टाउन स्थित एक निजी विवाह भवन में आयोजित सम्मान और सदस्यता अभियान में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा पार्टी कोटा से मंत्री बने बादल पत्रलेख,पार्टी विधायक इरफान अंसारी,प्रदीप यादव सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की.कार्यकर्ताओं के लिए परिसर में ही भोजन का प्रबंध किया गया था.

कोविड  गाइड लाइन्स की उड़िया धज्जियां 

जिसका जिम्मा स्थानीय जिला कमिटी पर था.लेकिन भोजन का प्रबंध कुव्यवस्था का शिकार हो गया.खाने के लिए कार्यकर्ताओं के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया.कोविड 19 के गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए लोग खाने के लिए टूट पड़े. भीड़ अनियंत्रित होता देख पुलिस बल की मदद ली गई.एक तरफ मंच पर सभी नेता मस्त थे तो दूसरी तरफ कार्यकर्ता खाने के लिए मारामारी करने में।सरकार में रह कर भी कोविड महामारी के फैलने से रोकने के लिए जब सत्ताधारी दल द्वारा ही नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है तो आम लोगों के लिए सख्ती क्यों।देखे the news post का यह वीडियो 

रिपोर्ट :ऋतुराज सिन्हा (देवघर )