धनबाद(DHANBAD)-कोयलांचल धनबाद में कोरोना प्रोटोकोल के तहत संडे लॉक डाउन का उल्लंघन कर मॉल और डिपार्टमेंटल स्टोर में धड़ल्ले से कपड़े, जूते, आभूषण, कॉस्मेटिक्स और अन्य समान की खरीद बिक्री हो रही है. ऐसा दुर्गा पूजा के साथ शुरू होने वाले त्योहारों का कारण हो रहा है. एक तरफ कोरोना की तीसरी लहर को देखते सूबे की हेमंत सोरेन सरकार ने लॉक डाउन में छूट दिया था. जिसके तहत रविवार को केवल आवश्यक सेवाओं और वस्तुओं की ही खरीद बिक्री की अनुमति थी. वहीं गैर जरूरी समानों की बिक्री करने की इजाज़त नहीं दी गई है. बता दें कि पिछले दिनों कपड़ा व्यवसायी संघ ने चैंबर के पदाधिकारियों ने भी दुर्गापूजा के मद्देनजर राहत देने की मांग भी की थी, लेकिन अब तक सरकार द्वारा इस मामले में किसी भी तरह की कोई राहत नहीं दी गई है. बावजूद कोयलांचल धनबाद में V मार्ट,जूनो ,एम बाज़ार ,सिटी स्टाईल समेत तमाम मॉल डिपार्टमेंटल स्टोर में खुलेआम कपड़े की बिक्री की जा रही थी.

TheNewsPost की पहल पर की गई कार्रवाई

ऐसे में जैसे ही The news post की टीम वहां पहुंची तो कोरोना प्रोटोकॉल का धड़ल्ले से उल्लंघन होता नज़ारा कैमरे में कैद हो गया. वहीं मीडिया से बात करते हुए V मार्ट के प्रतिनिधि ने कई तरह की बहानेबाजी भी की. वहीं The news post की खबर पर पुलिस प्रशासन ने तुरंत छापेमारी करते हुए कार्रवाई की गई. धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड से लेकर हीरापुर बाजार में किस प्रकार गहमागहमी की स्थिति रहीं पूरे मामले का जायज़ा लिया हमारे ब्यूरो हेड अभिषेक कुमार सिंह ने. देखिए वीडियो में 

रिपोर्ट:अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद