दुमका ( DUMKA):  वासियों के लिए आज का दिन काफी खास रहा, लोगों की वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हो गई. दुमका से हावड़ा के लिए स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हुई. सांसद सुनील सोरेन ने दुमका स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. दुमका के आमजन से लेकर व्यवसाई वर्ग तक वर्षों से दुमका से हावड़ा तक एक्सप्रेस ट्रेन की मांग कर रहे थे. जिसे देखते हुए सांसद सुनील सोरेन के प्रयास से रामपुरहाट से हावड़ा तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का विस्तार दुमका तक किया गया और पैसेंजर के बदले इसे एक्सप्रेस ट्रेन का स्वरूप देकर आज रवाना किया गया. 13 कोच के साथ यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 3:45 पर दुमका से खुलेगी जो दिन के 11:35 में हावड़ा पहुंचेगी. उसी दिन शाम 4:25 में हावड़ा से खुलकर रात 12 बजकर 10 मिनट पर दुमका पहुचेगी. दुमका से हावड़ा के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने पर सांसद सुनील सोरेन ने प्रधानमंत्री के साथ-साथ रेल मंत्री को बधाई दी.  उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दुमका वासियों को दशहरा का उपहार दिया है. सांसद ने कहा के निकट भविष्य में दुमका से कई ट्रेनें खुलेंगे साथ ही नई रेल लाइन का भी विस्तार किया जाएगा और उस कड़ी में दुमका से जामताड़ा तक रेल लाइन के सर्वे का कार्य शुरू हो गया है आने वाले समय में दुमका को नई रूट से गोड्डा तक जोड़ा जाएगा.