रांची(RANCHI) : भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 19 नवंबर को होने वाले टी-20 मैच पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है. दरअसल, बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के अनुसार रांची के सिर्फ रेडिसन ब्लू में ही टीम को ठहराया जा सकता है. लेकिन बिहार कैडर के 2016 बैच के आईएएस अधिकारी की शादी की वजह से होटल 19 और 20 नवंबर को पहले से ही बुक किया जा चुका है. आईएएस अधिकारी बिल्कुल भी किसी दूसरे होटल में अपनी शादी शिफ्ट करने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में बीसीसीआई मैच को दूसरे जगह शिफ्ट कर सकता है.
दूसरे होटल के लिए बीसीसीआई भी तैयार नहीं
बता दें कि कोविड-19 के कारण बीसीसीआई सभी खिलाड़ियों को बायो बबल से बाहर निकलने की अनुमति नहीं देता है. बायो बबल एक आरक्षित क्षेत्र होता है जहां कोई भी बाहरी व्यक्ति व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता है. ऐसे में बीसीसीआई किसी दूसरे होटल में बायो बबल तैयार करने के मूड में नहीं है. बीसीसीआई ने इस मामले में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन को होटल की बुकिंग को लेकर अल्टिमेटम दिया है. होटल नहीं मिलने की स्थिति में मैच को किसी दूसरे शहर में शिफ्ट किया जा सकता है.
Recent Comments