रांची(RANCHI)- झारखंड के कई जिलों में डीज़ल और पेट्रोल के दामों ने शतक पर लिया है. पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, पाकुड़ और प. सिंहभूम में सौ रुपए या अधिक प्रति लीटर की कीमत में पेट्रोल मिल रहा. रांची में पेट्रोल और डीज़ल का दाम शतक से केवल दो रुपए ही पीछे है. ऐसे में यहां भी जल्दी ही पेट्रोल और डीज़ल के दाम उछल के 100 रुपए प्रति लीटर हो जाए, तो आश्चर्य नहीं. माना जा रहा है कि पेट्रोल और डीज़ल के अन्तराष्ट्रीय मार्केट में अस्थिरता है. इसका सीधा असर घरेलू बाजार में पर पड़ रहा है. वहीं त्यौहार का समय होने के कारण लोगों की आवाजाही बढ़ी है. इसके कारण मध्यवर्गी परिवारों की कमर टूटते हुए नज़र आ रही है.
गुड्स ट्रांसपोर्ट के चालक परेशान
लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीज़ल के दाम का आम लोग के साथ ही गुड्स ट्रांसपोर्टेशन वाले वाहन चालक पर भी प्रभाव पड़ रहा है. इनका कहना है कि कोरोना कल में उनका काम लगभग ठप था. अब त्यौहार के सीजन में उन्हें काम मिलना शुरू ही हुआ था कि पेट्रोल और डीज़ल के दाम ने भी उछाल मार दिया. ऐसे में उनको आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पहले जहां प्रतिदिन 500 रुपए की बचत होती थी, तो अब केवल 300 रूपए ही बचत कर पाते हैं. दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि सरकार भी इस मामले में कुछ भी कर पाने में असमर्थ है. इसलिए बढ़ते पेट्रोल और डीज़ल के दाम के लिए सरकार विरोध करना सही नहीं होगा.वहीं आम रांची वासियों का कहना हैं कि फेस्टिवल सीजन में बढ़ते पेट्रोल और डीज़ल के दाम का सीधा असर त्यौहार पर पढ़ रहा है. पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी से पूजा के अन्य सामान के दामों में भी उछाल आ गया है.
Recent Comments