दुमका (DUMKA) : दुमका के बाबा मंदिर में सोमवार को नागेश्वर जोतिर्लिंग का दर्शन एवं जलाभिषेक के साथ मां कात्यायनी की अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी है. बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालु झारखंड सरकार के द्वारा दी गई गार्ड लाइन का पालन करते हुए महादेव का दर्शन पूजन कर रहे हैं.
मंदिर के पंडा मुन्ना गोस्वामी ने कहा कि आज का दिन बेहद ही शुभ है, क्यों कि नवरात्र का पावन पर्व भी चल रहा है और सोमवार भी है. आज भगवान शिव की उपासना के साथ माता दुर्गा जी की पूजा का महान दिवस है. आज सोमवार को रुद्राभिषेक करने के साथ शिवपुराण व दुर्गासप्तशती का पाठ करने और मां कात्यायनी को दूध शक्कर का भोग लगाने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. बता दें कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जरमुंडी पुलिस एवं मंदिर प्रबंधक ने मंदिर में सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए हैं.
Recent Comments