बोकारो(BOKARO ) : जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म बुटबरिया में राज्य सम्पोषित योजनांतर्गत लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं गोमिया विधायक डॉ. लम्बोदर महतो ने किया. इस अवसर पर विधायक डॉ. लम्बोदर महतो ने कहा कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र में चाहे पेयजल की समस्या हो, या शिक्षा, चिकित्सा अथवा सड़क की. सभी जगह प्राथमिकताओं के आधार पर कार्य किये जा रहे हैं. कहा कि बहुत ही जल्द गोमिया विधानसभा क्षेत्र में लगभग साढ़े पांच अरब रुपए लागत की योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा.
ग्रामीणों ने13 सूत्री मांगपत्र भी सौंपा
सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि गोमिया में बहुत से ऐसी मूलभूत समस्या है. जिसको दूर करने के लिए केंद्र सरकार हो अथवा राज्य सरकार, जहां से भी जरूरत हो, वहां से समस्याओं को दूर करने का प्रयास करुंगा. गोमिया की बहुत से समस्याओं को सदन में रखा गया है. इसे जल्द ही दूर करने का आश्वासन केंद्र सरकार ने दिया है. वहीं समाजसेवी जयप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सांसद एवं विधायक को 13 सूत्री मांगपत्र भी सौंपा.
रिपोर्ट-संजय कुमार, (गोमिया)
Recent Comments