देवघर (DEOGHAR) नगर निगम के नए भवन के समीप पार्क किये चलंत शौचालय में अचानक आग लग जाने से थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. निगम द्वारा तुरंत इसकी सूचना फायरब्रिगेड को दी गई. लेकिन तब तक तीन चलंत शौचालय वाहन को आग ने चपेट में ले लिया था. देखते ही देखते तीनों वाहन जल कर राख हो गए. बाद में फायरब्रिगेड द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया गया.

स्थानीय का आरोप, दोषी है निगम

श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए देवघर नगर निगम द्वारा इसकी खरीद की गई थी. निगम के अधिकारी के अनुसार एक वाहन की कीमत तकरीबन दस लाख रुपए है. लेकिन कुछ दिनों से चलंत शौचालय यानि मोबाइल टॉयलेट खराब पड़े थे. उधर स्थानीय लोगों द्वारा आग लगने की घटना से हुए नुकसान के लिए नगर निगम प्रशासन को दोषी ठहराया जा रहा है,और इसकी जांच की मांग की जा रही है.