सरायकेला(SARAIKELA) जिला में इन दिनों लगातार घट रही सड़क दुर्घटना के बीच मौतों का सिलसिला जारी है.बीते दो दिनों में जिले में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरी स्थिति के बीच एक भीषण सड़क हादसे में चालक की जान बचने से बड़ी राहत भरी खबर आई है. बता दें कि सड़क सुरक्षा के नियम का पालन करने वाले इस चालक की जान उसकी सेफ्टी बेल्ट ने बचाई. जान बचने के बाद चालक में भगवान का शुक्रिया अदा करने के साथ ही लोगों से सड़क सुरक्षा के नियम के पालन करने की भी अपील की.
गाड़ी चालक को अचानक आई नींद
राजनगर थानांतर्गत गोलोकुटुंग में हुई सड़क दुर्घटना में चालक की बाल बाल जान बच गई. एक टाटा मैक्सिमो गाड़ी सिजुलता से टाटा की ओर जा रहीं थी. इस दौरान गाड़ी के चालक को अचानक नींद आ गई. जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई. पेड़ से टकराने से गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि चालक द्वारा सेफ्टी बेल्ट लगाए जाने के कारण उसकी जान बच गई. इस घटना में उसे मामूली चोट आई. पेड से टकराने के बाद चालक मेघनाथ पांडे घंटों तक गाड़ी में फंसा रहा. ग्रामीणों की मदद से गाड़ी से निकाला गया. चालक ने बताया कि वह रात को ठीक से नहीं सो पाया था. जिस कारण उसकी नींद नहीं पूरी हो पाई. यही कारण है कि गाड़ी चलाते समय उसे झपकी आ गई. हालांकि सेफ्टी बेल्ट लगाने के कारण उसकी जान बची है. उसने लोगों से भी सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की. बता दें कि इन दिनों सरायकेला जिले के विभिन्न सड़क मार्गों पर सड़क दुर्घटना की घटना में काफी इजाफा हुआ है.
रिपोर्ट : विकास कुमार, सरायकेला
Recent Comments