गिरिडीह(GIRIDIH)-सीआरपीएफ 154 बटालियन ने निमियाघाट द्वारा भारत सरकार विकास योजना जागरूकता अभियान नामक की कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम रोसनातुण्डा पंचायत के बोरव चातर गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया. 

योजनाओं का लाभ मिलने की दी गई जानकारी

निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम  सीआरपीएफ 154 बटालियन के कमांडेंट श्री अच्युतानंद, द्वितीय कमान अधिकारी अजय कुमार रजनी कर, उप कमांडेंट श्रीमती विनीता कुमारी के निर्देश पर आयोजित किया गया है.  ग्रामीणों को भारत सरकार द्वारा चलाए जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, ताकि वे उससे लाभान्वित हो सकें. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना, आयुष्मान , अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, खेलो इंडिया स्कूल गेम्स , प्रधानमंत्री आवास योजना,स्वच्छ भारत अभियान, सहित भारत सरकार द्वारा चलाए गए चलाए जा रहें विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीआरपीएफ निमियाघाट के निरीक्षक जितेंद्र कुमार और विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय मुखिया सावित्री देवी, विद्यालय के शिक्षक निर्मल कुमार, अशोक कुमार ,मांझी हडाम पत्ती लाल मांझी आदि उपस्थित रहे.

रिपोर्ट : दिनेष कुमार,गिरिडीह