जामताड़ा(JAMTARA) के 20 वर्षीय शिभेंदू की डूबने से मौत हो गई. मृतक जामताड़ा केंद्रीय विद्यालय के टेन प्लस टू का छात्र था. बता दें कि शिभेंदू अपने सहपाठियों के साथ अजय नदी में नहाने गया था. जहां पिंटू, अंकित और मनीष नामक अपने दोस्तों के साथ सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान तेज पानी के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसा जामताड़ा थाना के हाईवे के पास पश्चिमी किनारे पर हुआ. बता दें कि चारों युवक जामताड़ा शहर के न्यू टाउन मुहल्ले के रहने वाले हैं.

पानी के तेज बहाव की चपेट से नहीं लड़ पाया शिभेंदू

बताया जाता है कि सेल्फी लेने के दौरान पानी का बहाव तेज होने पर चारो दोस्त चपेट में आ गए. अचानक के इस हादसे में किसी तरह पिंटू, अंकित और मनीष की जान बच गई. वहीं शिभेंदू पानी के तेज बहाव की चपेट से नहीं निकल पाया. कई घंटों तक नदी में उसकी तलाश की गई. कई घंटों के तलाश के बाद पुलिस ने शिभेंदू का शव बरामद किया. पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. 

रिपोर्ट : आरपी सिंह, जामताड़ा