धनबाद(DHANBAD) धनबाद में एक ऐसा भी पूजा पंडाल है, जहां से आपसी भाईचारे का सन्देश सभी ओर जाता है. हिन्दू, मुस्लिम सभी साथ मिलकर दुर्गापूजा का आयोजन करते हैं. यहां आज से नहीं बल्कि 1957 से भाईचारे के साथ पूजा का आयोजन होता आ रहा है. यह पूजा पंडाल धनबाद रेलवे स्टेशन के ठीक पीछे न्यू स्टेशन कॉलोनी में बनता है. बता दें कि इस पूजा पंडाल के ठीक बगल में जामा मस्जिद है. लोगों को यह देखकर आश्चर्य होता है कि आखिर सब कुछ शांतिपूर्वक होता कैसे है. दरअसल, सभी समुदाय के लोग मिल-जुल कर पूजा का आयोजन करते हैं. मुस्लिम भाई भी पूजा पंडाल के आयोजन समिति में सदस्य होते हैं, और तब तक डटे रहते हैं जबतक मूर्ति का विसर्जन न हो जाए.
कोरोना प्रोटोकॉल के साथ मां की हो रही अराधना
विसर्जन में भी सभी मिलजूल कर हिस्सा लेते हैं. साथ ही विसर्जन के समय अस्थाई दुकानों को हटा लिया जाता है. रेलवे भी अपना गेट खोल देता है, और सबकी मदद से सबकुछ शांतिपूर्वक सम्पन्न हो जाता है. यह सब 1957 से होते आ रहा है. पूजा पंडाल की एक और खासियत है कि हर साल इस पूजा पंडाल को अवार्ड मिलता रहा है फिर चाहे वो किसी भी कारण से मिले. यह पूजा पंडाल किसी न किसी विशेष थीम पर बनता है. वहीं इस बार कोरोना प्रोटोकॉल को मानते हुए बहुत ही साधारण तरीके से पूजा की जा रही है. दर्शकों से लगातार अपील की जा रही है कि भीड़ न लगाए. सोमवार षष्ठी को पूजा पंडाल दर्शको के लिए खोल दिया गया. पंडाल का उद्घाटन फीता काटकर कांग्रेस के वरीय नेता सह जिला परिषद् सदस्य अशोक कुमार सिंह ने किया.
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील
मौके पर उन्होंने लोगों से अपील की कि हर हाल में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें. खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें. इस मौके पर भाजपा नेता भृगुनाथ भगत सहित अन्य मौजूद थे. मौक़े पर जहां हिन्दू श्रद्धालुओं के साथ बड़ी संख्या में मुस्लिम भाई भी पूजा पंडाल देखने पहुंचे और कहा कि वे इस दिन का इंतजार पूरे वर्ष करते हैं. इधर आयोजन समिति से जुड़े अफ़ज़ल खान का कहना है कि ये पूजा कमिटी गंगा जमुनी तहज़ीब का अद्भुत मिसाल है. यहां जामा मस्जिद के पास अजान के साथ माता दुर्गा का पाठ दोनों सुनाई देता है. इसमें हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी भागीदारी निभाते है, और हमें इसका गर्व है. वहीं न्यू स्टेशन पूजा पंडाल समिति के सदस्य मुन्ना जी का कहना है कि प्रशासन के गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा.
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद
Recent Comments