दुमका (DUMKA) -उपराजधानी दुमका में शारदीय नवरात्र का त्योहार काफी धूम धाम से मनाया जाता है. वहीं पश्चिम बंगाल से सटे होने के कारण यहां की पूजा पद्धति पर बंगाल की संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. शारदीय नवरात्र पर होने वाली मां जगत जननी दुर्गा पूजा के लिए शहर के 30 से अधिक स्थानों पर दुर्गा मां की प्रतिमा बनाई गई है. बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा दिये गए गाइडलाइन के आधार पर इस वर्ष दुर्गा पूजा समितियों की ओर से साधारण तरीके से ही पूजा मनाई जा रही है.
बेलबरण के साथ दुर्गा की पूजा का शुभारंभ
बंगाली परंपरा के साथ महासप्तमी पूजा बेलबरण कर मां दुर्गा की पूजा का शुभारंभ किया गया. पूजा समिति के सदस्य ढाक की थाप पर नाचते झूमते कलश लेकर शहर के बड़ा बांध तालाब पहुंचे. जिसके बाद कलश भरकर प्रतिमा के सामने रखा गया. बेलवरण अनुष्ठान के साथ ही आज से पूजा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिये गए है. वहीं पूजा समितियों की ओर से दुर्गा पूजा के लिए प्रशासन द्वारा दिए गए गाइड लाइन का पालन करते हुए सभी पूजा पंडालों में बिना माक्स के प्रवेश पर रोक है. साथ ही मंदिर के चारों ओर बेरिकेट किया गया है.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
Recent Comments