धनबाद(DHANBAD) शहर के मटकुरिया के कृष्णा प्लाजा के एक फ्लैट में आग ने अग्निशमन विभाग सहित पुलिस और प्रशासन की सांसे फुला दी. मटकुरिया में हुंडई शोरूम के ठीक पहले दाहिनी तरफ की बिल्डिंग में आज सुबह लगभग 8 बजे आग धधक गई. यहां से कुछ ही दूरी पर एक पेट्रोल पंप भी है, जो खतरे का कारण बना हुआ है. फिलहाल दमकल की टीम परिवारों को सुरक्षित निकलने की जी तोड़ कोशिश कर रही है. धनबाद पुलिस प्रसाशन भी मौक़े पर पहुंची है. वहीं रेस्क्यू के बाद घटना के कारणों की जांच की जाएगी. बता दें कि कृष्णा प्लाजा के इस बिल्डिंग में मैक्स लाइफ इंस्यूरेंस का कार्यालय भी चलता है. इसमें 20 से अधिक परिवार भी रहते हैं.

क्षेत्र में मची अफरातफरी

आग की वजह से बिल्डिंग सहित पूरे इलाके में धुंआ फ़ैल गया. सूचना पर तत्काल पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कम से कम दो परिवारों को सीढ़ी के सहारे रेस्क्यू किया. वहीं फ्लैट में पूरी तरह से धुआं भर गया है. धुंआ के कारण रेस्क्यू टीम अंदर नहीं जा पा रही है. फ्लैट के भीतर कुछ और परिवार के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. दमकल की कुल तीन गाड़ियों को ऑपरेशन में लगाया गया है. अपार्टमेंट में लगी भीषण आग से क्षेत्र में पूरी तरह से अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. वहीं भीड़ की वजह से धनबाद रांची मुख्य सड़क भी जाम है. बिल्डिंग के नीचे लोगों की भीड़ जुटी है.

 

रिपोर्ट: अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद