पाकुड़िया (पाकुड़) :  मंगलवार को पाकुड़िया, मोंगलाबान्ध सहित प्रखंड के दर्जनों दुर्गा मन्दिरों में घट भराई और कलश यात्रा के साथ दुर्गा पूजा उत्सव शुरू हो गया. सप्तमी तिथि को  पाकुड़िया सहित  फुलझिंझरी, गणपुरा, पलियादाहा, चौकिसाल, बेनाकुड़ा, पारुलिया, भतरीकुंड आदि दर्जनों गांवों के मंदिरों का पट खुलते ही मां दुर्गा का दर्शन करने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मां के गीतों की जयकारा से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बन गया.  बता दें कि प्रतिदिन पाकुड़िया दुर्गा मंदिर में पूजा के बाद आरती ,प्रसाद वितरण एवं खिचड़ी भंडारा का आयोजन हो रहा है.