दुमका(DUMKA)-पर्व त्यौहार कोई भी हो,शांति व्यवस्था बनाए रखना जिला प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है. इस को ध्यान में रखते हुए दुमका जिला प्रशासन द्वारा शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. सदर एसडीपीओ नूर मुस्तफा के नेतृत्व में नगर थाना परिसर से निकाला गया फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए वापस नगर थाना पहुंची. फ्लैग मार्च के दौरान सदर अंचलाधिकारी जामुन रविदास मायकिंग के जरिए आम लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाने की अपील करते नजर आए. कोविड-19 के मद्देनजर पूजा को लेकर सरकार द्वारा जारी निर्देश को माइक के जरिए आम लोगों को जानकारी दी गई.
असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर
वहीं मौके पर एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने कहा कि प्रशासन का यह प्रयास है कि जिले में शांति व्यवस्था कायम रहें और लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में शारदीय नवरात्र का त्यौहार मनाए. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी निर्देश का पालन लोग जरूर करें. असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर है. शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
Recent Comments