लातेहार(LATEHAR)-जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के करम पानी गांव मे बीती रात हाथियों का झुंड दाखिल हुआ. झुंड के जंगल वापस जाने के क्रम में हाथी का एक बच्चा जंगल में बने पुराने कुंए में गिर गया. इसकी जानकारी अहले सुबह ग्रामीणों को मिली. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी. बता दें कि सूचना दिए जाने के कई घंटे बीत जाने के बाद भी वन विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. वहीं मामले के संदर्भ के फोन पर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथी के बच्चे को निकालने के लिए जेसीबी समेत अन्य संसाधन मौके पर भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.
भय के साए में ग्रमीण की ज़िंदगी
हाथियों के द्वारा घर और फसलों को क्षतिग्रस्त करने की कई घटना की जा चुकी है. ऐसे में ग्रामीण लंम्बे समय से हाथियों के आतंक से परेशान है. इस वर्ष पर वन विभाग के द्वारा हाथियों के झुंड को भगाने की कोई व्यवस्था ग्रामीणों को नहीं दी जा रही है. ग्रमीण भय के माहौल में रहने को विवश हैं.
रिपोर्ट : शशि शेखर, बरवाडीह(लातेहार)
Recent Comments