रामगढ़(RAMGARH)- जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमलेश नारायण शर्मा की हत्या की वजह उनकी सच्चाई ही बन गई. जिन अपराधियों ने लोहे के रॉड से वार कर उन्हें मौत के घाट उतारा, उन्हें कमलेश नारायण शर्मा की वजह से जेल की हवा खानी पड़ी थी. इसके कारण जेल से निकलने के बाद चारों अपराधियों ने उनकी हत्या की घटना को अंजाम दिया था. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी प्रभात कुमार ने इस मामले का खुलासा किया.
बता दें कि दो दिन पहले कांग्रेसी नेता कमलेश नारायण शर्मा के घर चार अपराधी खिड़की के जरिए घुस गए थे. घर में सोए कांग्रेसी नेता और उनकी पत्नी पर हमला कर दिया था. इसी हमले में कांग्रसी नेता की मौत हो गई थी.
रिपोर्ट : जयंत कुमार, रामगढ़
Recent Comments