गोड्डा (GODDA) के मेहरमा के अंचल कार्यालय में कार्यरत होम गार्ड के दो जवानों द्वारा गांव की ही 40 वर्षीय मुखबधिर महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला की मां ने बताया कि बीते दिन देर शाम पीड़ित अपनी बेटी के साथ बकरी चराने अंचल कार्यालय के करीब गई थी. यहां अंचल कार्यालय में कार्यरत दो होमगार्ड जवानों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया.
पीड़ित की नाबालिग बेटी को रखा गया बाहर
दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले होमगार्ड जवान में से एक का नाम रामप्रवेश यादव और दूसरे का नाम बाबूलाल रजक बताया जा रहा है. पीड़ित की नाबालिग बेटी ने बताया कि कल शाम वो भी अपने मां के साथ थी. नाबालिग लड़की की माने तो होम गार्ड के जवानों द्वारा उसे बाहर रखा गया था और कहा गया था कि कोई आए तो बता देना.
छानबीन में जुटी पुलिस
इंस्पेक्टर आर के तिवारी ने बताया कि पीड़िता मुखबधिर हैं, इसलिए एक्सपर्ट को बुला कर पीड़िता का बयान दिलवाया जाएगा. जिसके बाद हर बिंदु पर जांच की जाएगी. बता दें कि दोनों आरोपी में से एक रामप्रवेश यादव से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं बाबू लाल रजक अब भी फरार है. पूरे मामले को लेकर जब हमने मेहरमा के बीडीओ से सवाल किया तो वो कैमरे से बचते दिखाई दिए.
रिपोर्ट : अजित कुमार सिंह, गोड्डा
Recent Comments