लातेहार (LATEHAR) : पुलिस ने छापेमारी कर जिले में सक्रिय नक्सली संगठन JJMP के सबजोनल कमांडर विनय सिंह चेरो उर्फ विनय जी को गिरफ्तार कर लिया है. विनय सिंह के साथ ही के विश्वनाथ उरांव उर्फ प्रदीप उरांव तथा सुजीत उरांव को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सदर थाना क्षेत्र के हरतुआ और ओरवाई की जंगलों में नक्सली संगठन JJMP के उग्रवादियों के भ्रमणशील होने की सूचना पुलिस को मिली थी. खबर मिलते ही एसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी किया गया. इसी छापेमारी में इन हार्डकोर नक्सलियों की गिरफ्तार किया गया.
भारी मात्रा में असलाह बरामद
मीडिया से बात करते हुए एसपी अंजन ने बताया कि सब जोनल कमांडर विनय सिंह चेरो के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कुल 22 मामले दर्ज हैं. गिरफ़्तारी के दौरान पुलिस को नक्सलियों के पास से काफी मात्रा में असलहे भी बरामद हुआ है. इसमें 315 बोर का 200 जिंदा कारतूस, 6 मोबाइल फोन, एक मोबाइल चार्जर, एक स्कूटी, चार डायरी, नक्सली परचा व रसीद बरामद किया गया है.
Recent Comments