दुमका के मारवाड़ी चौक के समीप गणपति ज्वेलर्स में हथियारबंद तीन अपराधियों ने लूट का असफल प्रयास किया। दुकान मालिक विजय वर्मा ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए जान की परवाह किए बगैर एक अपराधी को पिस्टल के साथ धर दबोचा। इस दौरान अपराधी ने गोली चला दी लेकिन गनीमत रही कि गोली विजय वर्मा और उसके भाई को छूकर निकल गई। आंशिक रूप से घायल दोनों भाई को फूलोझानो मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहाँ दोनो भाई खतरे से बाहर है..किस तरह से घटना को अंजाम दिया गया पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज से समझा जा सकता है ...
Recent Comments